Screenshot 2024 1031 213811

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के हसन गंज निवासी श्रमिक अनूप की मौत के मामले में घटना के तीसरे दिन भी परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है उधर प्रशासन परिजनों के मान मनौव्वल के सारे हथकंडे अपना रहा है लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

मामले में मृतक अनूप की पत्नी सुमन सहित परिजनों की प्रमुख मांगे हैं कि सर्वप्रथम आरोपियों की गिरफ्तारी हो,पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए साथ ही मृतक की विधवा को एक आवास,पांच बीघे भूमि, सरकारी नौकरी सहित अन्य मांगे रखी गई है।

घटना स्थल पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव पात्रता के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की घोषणा की, लेकिन बावजूद अभी भी परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है और घटना के लगातार तीसरे दिन दरवाजे पर शव रखकर ग्रामीणों सहित परिजनों का हंगामा जारी है।

क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार समेत कोतवाल संजय कुमार और कई थानों की फोर्स तैनात है।