रायबरेली जनपद के डलमऊ कस्बे के मियांटोला के सामने चल रहे महोत्सव में संस्कृति, सभ्यता और विरासत की झलक दिखी है। आयोजन में कई प्रदेशों से आए कलाकार अपने अपने क्षेत्र की लोककला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूट रहे हैं।
शुक्रवार को डलमऊ महोत्सव में अंकित राज ग्रुप की ओर से गंगा अवतरण मानो तो मैं गंगा मां हूं ना मानो तो बहता पानी….। गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। जिले के शादाब व डॉ. श्रेया ने जिसका मुझे था इंतजार वह घड़ी आ गई आ गई…। युगल गीत प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा।
रिदम एकेडमी ग्रुप हमीरपुर की डायरेक्टर डॉ. श्रेया की ओर से संपूर्ण रामायण की लीला प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों उत्साह वर्धन किया। महोत्सव में लगी प्रदर्शनी में महिलाओं व पुरुषों ने की तो दूसरी ओर बच्चों ने झूले का आनंद उठाया। इस अवसर पर चेयरमैन पं. बृजेश दत्त गौड़, शुभम गौड़, शोहराब अली, आशीष, सतीश कुमार, पिंटू तिवारी, प्रदीप वाजपेयी मौजूद रहे।
