न्यूज़ डेस्क : पूरे मतुआ मजरे बरस गांव निवासी अमर पाल ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक लालगंज शाखा से एक लाख रुपये निकाले थे। उसके साथ पत्नी बबिता व बेटी माही भी थी। रुपये झोले में रखकर वह पत्नी और बेटी के साथ बाइक से घर जा रहे थे।
पत्नी बबिता ने रुपयों से भरा झोला पकड़ रखा था, जबकि बेटी बीच में बैठी थी। आरोप है कि गंगापुर चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने बबिता के हाथ से रुपयों से भरा झोला छीन लिया। इससे पहले के कोई कुछ समझ पाता बदमाश रायबरेली की ओर तेजी से फरार हो गए।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। नवागंतुक कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा
