Categories:
अपराध
अराजकतत्वों द्वारा खेत में रखे छप्पर में आग लगा दी गई, जिससे उसके नीचे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया
ऊंचाहार-अराजकतत्वों द्वारा खेत में रखे छप्पर में आग लगा दी गई, जिससे उसके नीचे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, पूर्व में भी दो बार घटना कारित की जा चुकी है, पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
पूरे तुराबी मजरे मोखरा गाँव निवासी रमेश यादव का कहना है कि उसने खेत में फसल की रखवाली करने के लिए छप्पर डाल रखा है, जिसमें उसने बिस्तर, तखत व बर्तन रखें थे।रविवार को उसकी गैर मौजूदगी में अज्ञात लोगों द्वारा छप्पर में आग लगा दी गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।
कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।