न्यूज़ डेस्क: युवती को घर से भगा ले जाने के आरोप में जांच करने युवक के घर जनेवा कटरा गांव पहुंची पुलिस द्वारा गर्भवती महिला की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है की पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की और गाली गलौज करते हुए घसीटने कर पिटाई की है।
यही नहीं पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि उसके भाई को पुलिस कर्मियों ने जहरीला पदार्थ पिला दिया है। युवक की हालत बिगड़ने पर उसको जिला अस्पतालप में भर्ती कराया दिया गया है। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कटरा गांव की रहने वाली गर्भवती महिला ने बताया कि उसे प्रसव होना है। इसके बावजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई की है। आरोप है कि पुलिस कर्मी मंगलवार को घर आए और बताया कि युवक एक लड़की को भगा ले गया है।
अगर बेटे का पता नहीं बताया तो सभी पर कार्रवाई होगी। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका बेटा दो दिनों से घर से गायब है। उसका मोबाइल भी बंद है। सोमवार को पता चला है कि उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध लालगंज कोतवाली में युवती को भगा ले जाने की एफआईआर दर्ज है। इसी मामले की जांच करने पुलिसकर्मी उसके घर गए थे। किसी के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है।
