बाराबंकी जनपद मुख्यालय पर शहर स्थित महिंद्रा-अशोक लीलैंड सर्विस सेंटर में शुक्रवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज़ी से भड़क उठीं कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की गंभीरता इस कारण भी बढ़ गई क्योंकि सर्विस सेंटर के ठीक बगल में एक पेट्रोल पंप मौजूद है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन कई वाहनों के जलने की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर पुलिस बल और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। पूरे इलाके में भीड़ उमड़ पड़ी है। आसपास के लोग अपने घरों और छतों से लगातार आग बुझाने के प्रयासों को देख रहे हैं।
आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और नुकसान का सही आंकलन किया जा रहा है। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
