बाराबंकी जनपद के लोधेश्वर महादेवा तीर्थनगरी में प्रस्तावित महादेवा कॉरिडोर के लिए सड़क चौड़ीकरण का रास्ता अब लगभग साफ होता दिख रहा है।
रविवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन की ओर से बुलडोज़र कार्रवाई जारी रही। पोकलैंड और जेसीबी मशीनों की गर्जना के बीच कई मकानों को गिराया गया, जबकि डंपर लगातार मलबा हटाने में लगे रहे।
बताया गया कि प्रशासन ने शनिवार को सिविल कोर्ट के आदेश के बाद अवैध रूप से निर्मित रियाज़ कॉम्प्लेक्स समेत कुल 15 दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की थी। यह मामला करीब दो वर्षों से अदालत में लंबित था। दूसरे दिन भी कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। मकान टूटने से पहले लोगों ने अपना सामान सड़क किनारे रख दिया था। पूरे दिन भारी भीड़ कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर जुटी रही। मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है, और डंपर भर-भरकर उसे तीर्थ क्षेत्र के बाहर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, महादेवा कॉरिडोर निर्माण के लिए यह कार्य बेहद आवश्यक था, जिससे सड़क चौड़ीकरण में अब कोई बाधा नहीं रहेगी।
इस मौके पर एसडीएम गुजिता अग्रवाल, तहसीलदार विपुल सिंह, सीओ गरिमा पंत, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, कोतवाल बदोसराय आशीष कुमार विद्यार्थी, चौकी प्रभारी अभिनंद पांडेय समेत राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। संवाद
