मधुमक्खियों के हमले से आधा दर्जन लोग घायल, सीएचसी में हुआ उपचार
ऊंचाहार (रायबरेली): हटवा गांव में मधुमक्खियों ने हमला कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया। लोगों ने आग जलाकर मधुमक्खियां को भगाया। इसके बाद घायलों का सीएचसी में इलाज कराया गया है।
हटवा निवासी धीरज तिवारी, गोलू मिश्र, अजय कुमार, द्वारिका प्रसाद, रामसेवक, बृजेश कुमार, तथा वृद्ध महिला गंगा देवी बृहस्पतिवार की सुबह दरवाजे पर बैठकर धूप ले रहे थी। तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान गांव के लोग सख्ते में आ गए, और चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुवाल व खरपतवार इकट्ठा कर आग जलाई। तब जाकर मधुमक्खी भाग गई, और कुछ देर बाद लोगों की जान में जान आई।
सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि घायलों का इलाज किया गया है।
