रायबरेली: शिवगढ़ के थाना क्षेत्र के असहन जगतपुर में वृहस्पतिवार को कच्चे मकान की छत गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत।गौरतलब हो कि वृहस्पतिवार को अफसरी बानो पत्नी मुशर्रफ उम्र लगभग 32 वर्ष अपने कच्चे मकान में रोजा की नमाज अता करने के बाद आराम कर रही थी घर के बगल में एक घर का निर्माण चल रहा था।परिजनों ने बताया कि पड़ोसी ने कच्चे मकान की दीवार को कमजोर कर दिया था,जिसके कारण मकान भर-भरा कर गिर गया।उसी के नीचे दबकर महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्काल पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

छोटे-छोटे बच्चों के सर से उठ गया मां का साया
मृतका का पति घटना के समय बछरावां में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था।बड़ी बेटी कलसिफा बानो 8 वर्ष,असद 5 वर्ष व 3 वर्षिय बेटी अर्श घर के बाहर खेल रहे थे नहीं और बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

थाना शिवगढ़ अध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव का पंचनामा करवने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्रीय लेखपाल अवनीश सिंह ने मौके पर पहुंच कर एसडीएम महराजगंज को घटना की जानकारी दी है।