• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    मंदिर का हो रहा था जीर्णोद्धार, खुदाई में निकली प्राचीन मूर्तियां

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 4, 2025
    मंदिर का हो रहा था जीर्णोद्धार, खुदाई में निकली प्राचीन मूर्तियां

    डलमऊ। डलमऊ के सुरसना गांव में मंदिर जीर्णोद्धार के दौरान पुरानी मूर्तियां मिलने से लोगों में उत्सुकता का माहौल बना हुआ है लोग यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर यह मूर्तियां किस देवी देवता की है। लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं है मंदिरों की लिखावट किस भाषा में है यह भी पता नहीं चल पा रहा है।

    डलमऊ के सुरसन गांव के बाहर एक पुराना शिव मंदिर बना है जहां पर शिवरात्रि के मौके पर विशाल मेला भी लगता है लोग पूजा अर्चना करते हैं हालांकि बुजुर्गों की माने तो मंदिर कई सौ साल पुराना है पुराने समय से यहां पर शिवरात्रि के मौके पर विशाल मेला लगता है।

    प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह की माने तो मंदिर कई साल पुराना है यहां पर भोलेनाथ का मंदिर था जो काफी जर्जर हो चुका था जिसको जीर्णोद्धार के लिए लोगों की इच्छा पर इसका काम शुरू कराया गया खुदाई के दौरान इसमें पुरानी मूर्तियां मिली है मूर्तियां किस देवी देवता की है यह जानकारी नहीं हो पा रही है

    डलमऊ उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने बताया कि मंदिर में पुरानी मूर्तियां मिलने की जानकारी नहीं है यदि ऐसा है तो पुरातत्व विभाग को सूचित किया जाएगा