रायबरेली: सरेनी थाना क्षेत्र के बैरवा गांव मे बीती देर शाम घर के दरवाजे के पास खेल रही 8 वर्षीय बालिका खुशी पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। शिकार बनाने की फिराक में था। जंगली जानवर को देख मासूम बच्ची चीखने लगी और जान बचाकर भागी ।
बालिका की चीख सुनकर दौड़कर परिजनों ने बच्ची की जान बचाई। परिवारजनों लाठी डंडे लेकर दौड़े तो जंगली जानवर,जंगल की ओर जंगली जानवर भाग गया। सूचना पर मौके पर फॉरेस्टर ओम प्रकाश सिंह टीम के साथ गांव पहुंचे और जंगली जानवर को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।वही ग्रामीण जंगली जानवर को भेड़िया बता रहे है। ग्रामीणों में भेड़िए को लेकर डर का माहौल है ।