मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली: पूरे नौबत लाल मजरे ऊंचाहार देहात निवासी महिला खेत गई हुई थी। तभी भेड़िए ने हमला बोलकर उसे घायल कर दिया। परिजनों द्वारा महिला का सीएचसी में इलाज कराया गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर भेड़िए को पकड़ने की मांग की है। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल की छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी वृद्धा सुमेरा मवेशियों को हरी घास काटने के लिए खेतों की ओर गई हुई थी। तभी खेतों में मौजूद भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर शोरगुल मचाते हुए उसकी ओर दौड़े, तब जाकर उसकी जान बची। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया।
बुधई, अमरेश कुमार, राम शंकर, सुरेश कुमार, राजाराम, होरीलाल आदि ने बताया कि भेड़िया अन्य किसी ग्रामीण पर हमला करे इससे पूर्व उसे पड़वाने के लिए एसडीएम से मांग की गई है। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि महिला का इलाज किया गया है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम भेज कर भेड़िए की खोज कराई जा रही है। जल्द ही उसे पडकर गंगा कटरी क्षेत्र के जंगलों में ले जाया जाएगा।