भिरगू पुरवा में नौवां भेड़िया ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

सशक्त न्यूज नेटवर्क
बहराइच। भिरगू पुरवा गांव में बृहस्पतिवार देर शाम वन विभाग ने नौवें भेड़िये को मार गिराया। काफी दिनों से भेड़िये की मौजूदगी से दहशत में रहे ग्रामीणों ने इसके मारे जाने के बाद राहत की सांस ली है। लोकेशन मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पकड़ में न आने पर अंततः सरयू के कछार क्षेत्र में भेड़िये को गोली मारनी पड़ी।

स्थानांतरित होकर बहराइच पहुंचे डीएफओ सुंदरेशा ने देर रात विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कैसरगंज रेंज के मंझारा तौकली ग्राम पंचायत के भिरगू पुरवा गांव से भेड़िया दिखने की सूचना शाम को कांबिंग टीम को मिली थी। सूचना के बाद टीम ने गांव से करीब चार किलोमीटर अंदर कछार क्षेत्र में जाल बिछाकर भेड़िये को पकड़ने की कोशिश की।

ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की गई, लेकिन जाल में फंसने के बाद भेड़िया भाग निकला। काफी देर तक पीछा करने के बाद शूटरों ने घेराबंदी कर भेड़िये को मार गिराया। बाद में उसका शव सरयू के कछार से रात में बरामद कर लिया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को रेंज कार्यालय भेज दिया गया है।

अब तक मारे गए भेड़िये एक नजर में

15 नवंबर 2025 – लोधनपुरवा से 1 किलोमीटर दूर भेड़िये को मारा गया।

2 नवंबर 2025 – बभननपुरवा गांव के पास भेड़िया को मार गिराया

15 अक्तूबर 2025 – भिरगूपुरवा गांव के पास भेड़िया मारा गया।

28 सितंबर – कैसरगंज क्षेत्र में वन विभाग ने भेड़िये को मारा।

13 दिसंबर – गोड़हिया नंबर चार के सरयू तट के किनारे भेड़िया मारा गया

14 दिसंबर – गोडहिया नंबर चार के निकट सरयू नदी के कछार में भेड़िया मारा गया

27 दिसंबर – शाम को ब्रिजा पकड़िया गांव के निकट रेती में भेड़िया का एनकाउंटर

30 दिसंबर – दोपहर में ब्रिजा पकड़िया गांव निकट सरयू के कछार में भेड़िया मारा गया

01 जनवरी – भिरगूपुरवा गांव के पास वन विभाग ने भेड़िया को मार गिराया।

More From Author

You May Also Like