ऊंचाहार: सलोन कस्बा निवासी अमर बहादुर यादव के भाभी का गुरुवार को निधन हो गया था। शुक्रवार को वह बाइक से अंतिम संस्कार में शामिल होने गोकना श्मशान घाट जा रहा था। तभी चंड़रई चौराहा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि दुर्घटना में घायल अमर बहादुर का इलाज किया गया है। वहीं पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।