Categories: प्रशासन

चोरों को पुलिस ने पकड़ा

रायबरेली: रेकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में महराजगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई ट्राली मिक्सर मशीन आदि समान बरामद करते हुए खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडीशनल एसपी संजीव सिन्हा द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया।

कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि बीते 22 दिसंबर को महराजगंज बछरावां रोड पर जीजीआईसी के पास रहने वाले मनोहर के ट्रैक्टर की ट्राली, पाली गांव से चोरी हुई थी इसके अलावा एक मिक्सर मशीन व पूरे मचाल मजरे सारीपुर निवासी धर्मेंद्र यादव की ट्राली और मिल एरिया थाना क्षेत्र के गांव कचौंदा नानकारी से दोनों जगहों से इसी इसी 11 जनवरी को एक ट्रैक्टर व थ्रेसर तथा ट्राली गायब हुई थी संबंधित घटनाओं के अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

वहीं बुधवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोलहा से चोरी की ट्राली सहित दो अभियुक्त अजय कुमार पुत्र राम कुमार, राहुल कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम गुनावर थाना हरचंदपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद इनसे पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि हम लोग दिन में स्लैब डालने का काम करके रेकी करते हैं, उसके बाद रात को अपने ट्रैक्टर से ट्राली को गायब करके उसे बछरावा थाना अंतर्गत पटेलनगर मजरे विशुनपुर निवासी सिराज जो कबाड़ का काम करता है उसी के पास बेच देते है।

जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखते हुए कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से भी दो ट्रैक्टर की ट्राली और एक मिक्सर मशीन बरामद हुई इसके बाद चोरी का समान खरीदने वाले कबाड़ी और उक्त दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

More From Author

You May Also Like