Img 20250220 Wa0146

रायबरेली । राहुल गांधी चुरूवा हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के बाद कस्बे के बाला जी गेस्ट हाउस में पूर्व निर्धारित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे । जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कभी भी अपने आप को आप लोग कमजोर मत समझिए ।

मौजूदा सरकारें केंद्र में और उत्तर प्रदेश में है वह लोगों का ध्यान मुद्दों से भटका रही है उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है । पर्याप्त रोजगार देने में केंद्र की सरकार सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे वह संसद के अंदर रख रहे हैं । परंतु सरकार चर्चा से भागती रहती है।

आप सभी लोग आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जी जान से जुट जाए और गांव-गांव जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आप लोग देख रहे हैं कि किस तरह से पूंजी पतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है ।और छोटे व्यापारी तमाम टैक्स की वजह से परेशान है। उन्होंने कहा कि जो भी टैक्स लगे हैं उनकी वजह से महंगाई आज कई गुना तक बढ़ चुकी है ।

आप सभी लोग भाजपा की इस नाकामी को भी लोगों तक पहुंचाएं ।उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है । अगर आप लोग सच्चाई के रास्ते पर चलेंगे तो कोई भी कुछ नहीं कर सकता है ।राहुल गांधी भाजपा की सरकारों पर जमकर बरस रहें थे।