• Mon. Nov 10th, 2025

Sashakt News

सशक्त न्यूज़- सच्ची और सशक्त ख़बर

भगदड़ के बाद सभी अखाड़ों ने शाही स्नान न करने का किया फैसला सला

News Desk

ByNews Desk

Jan 29, 2025

न्यूज़ डेस्क: प्रयागराज में चल रहे शाही स्नान मौनी अमावस्या पर देर रात हुई भगदड़ के बाद बड़ी संख्या में लोगों की मौत व घायल होने की घटना के बाद सभी अखाड़ा परिषद की ओर से अमृत स्नान न करने का फैसला किया है। अखाड़ा परिषदों ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है।

साधु संतों ने घटना की जांच की मांग कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। देर रात करीब 2:00 बजे अचानक हुई भगदड़ में 17 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना से हर कोई स्तब्ध है।

दिव्या कुंभ परिसर में हुई मर्माहट करने वाली घटना को लेकर हर कोई दुखी है हादसे के बाद अखाड़ा परिषदों ने शाही स्नान न करने की बात कही है। ‌