Img 20250219 Wa0223

न्यूज़ डेस्क। कस्बे के ब्लॉक परिसर मे बनें मन्दिर के अन्दर बुधवार शाम मां दुर्गा की खंडित मूर्ति मिलने से हड़कंप मच गया ।

सूचना पर पहुंची बछरावां कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
इस मंदिर के अंदर कई मूर्तियां स्थापित हैं। आसपास के लोगों का कहना था कि किसी अराजक तत्व द्वारा दुर्गा जी की मूर्ति को खंडित किया गया है।

कोतवाल पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मौके की जांच की गई है। मूर्ति जमीन से डेढ़ फीट की ऊंचाई पर रखी हुई थी जो जांच में आया है कि गिरकर टूट गई है। फिलहाल तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।