रायबरेली: हिट एंड रन का मामला सामने आया है। आपको बताते चलें कि गदागंज थाना क्षेत्र के बांसी रिहायक के पूरे बाबा के पुरवा गांव के पास शनिवार को दरोगा ने प्रेम सिंह बोलेरो सीख रहे थे। आरोप है कि तभी गांव से बाइक सवार युवक अपनी बाइक से घर जा रहा था। वह पास से निकला तभी गाड़ी सीख रहे दरोगा प्रेम सिंह अपनी बूलेरो से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए गौरा सीएचसी ले जाया गया है।
वहीं बाइक सवार युवक के भाई ने बताया की दरोगा गाड़ी नहीं चला पा रहे थे। जिससे उन्होंने मेरे भाई की बाइक में टक्कर मार दी दी है। टक्कर लगने से मेरे भाई के पैर मुंह नाक और अन्य स्थानों पर गहरी चोट आई और मेरी बाइक पूरी तरह से बेकार हो गई है। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
