• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    बोलेरो को रोका तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग, पुलिस ने पकड़ा तो निकले हत्यारे

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 10, 2024
    बोलेरो को रोका तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग, पुलिस ने पकड़ा तो निकले हत्यारे

    रायबरेली। एक दिन पहले हुई डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरसवा गांव में डकैती के दौरान अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस ने डलमऊ क्षेत्र के तराई इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। भर्ती किए गए आरोपियों के वार्ड के आसपास पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ।

    पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया है कि डलमऊ क्षेत्र में नरसवा में लूट के इरादे से घर में घुसकर अधेड़ व्यक्ति उमाशंकर साहू की हत्या हुई थी। घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी पुलिस संदिग्धों की तलाश में थी तभी रात को एक चार पहिया वाहन में 4 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे। जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह गाड़ी लेकर भाग निकले। पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो उनके द्वारा फायरिंग की गई। जब वह सभी भागने लगे तो पुलिस ने अपने बचाव में उन पर फायरिंग की जिसमें दो लोगों के पैर में गोली लगी।

    जिसमें शंकर चौहान (54 ) पुत्र स्वर्गीय शंभू निवासी नदीपुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात, तानसेन (22 ) पुत्र महारथी चौहान निवासी ग्राम भीरा गोविंदपुर नरपतगंज थाना लालगंज जिला रायबरेली के पैर में गोली लगी है। वही मुकेश कुमार (30 ) पुत्र सरदार सिंह लोधी पुरवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात व मनोज कुमार (30 ) पुत्र विजय सिंह निवासी पूर्व थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को रात करीब 2:30 बजे गिरफ्तार किया गया है।

    वही इस मामले में राम बहादुर पुत्र अलोकी निवासी भवानी खेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली व राम सजीवन उर्फ़ राज पुत्र सुखलाल निवासी रालपुर थाना सरेनी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस वएक पिकअप वाहन यूपी 77 एटी 4991 व 45360 नकद बरामद किए हैं ।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सभी शातिर अपराधी हैं जिनके खिलाफ विभिन्न जनपदों में मामले पंजीकृत हैं। इन्होंने पूछताछ में बताया कि मृतक के घर की पहले रेकी की गई थी। उसे अकेला पाकर लूटपाट में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इनसे पूछताछ करने में पता चला की घटना वाले दिन यह लोग ताला तोड़कर उमाशंकर साहू के घर घुसे थे। जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो उसके सिर में लोहे की रोड से वार करके हत्या कर दी गई थी। जो घर से कैश मिला और ज्वेलरी को लेकर यह भाग गए। पांच लोगों से ज्यादा लोगों के शामिल होने कारण इस घटना को डकैती में शामिल किया जाएगा।