• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    बैंक से लिया लोन नहीं चुकाने पर घर हुआ कुर्क, कस्बे में मची खलबली

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 7, 2025
    बैंक से लिया लोन नहीं चुकाने पर घर हुआ कुर्क, कस्बे में मची खलबली

    रायबरेली। सलोन कस्बे में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक मकान को कुर्क करने की कार्यवाही की है। जानकारी के मुताबिक इस मकान पर मेसर्स अखिलेश इंटर प्राइजेज की फर्म ने बैंक से लगभग 40 लाख रुपए का लोन ले रखा था।जिसमे आवासीय मकान बंधक बनाया गया था। ब्याज सहित ऋण बैंक को चुकता नहीं किया गया था।जिसके बाद बैंक ने उसके ऋण खाते को एनपीए करार दे दिया।

    ऋण लेने के बाद उक्त व्यक्ति ने बैंक के नियमानुसार ऋण की किश्तें अदा नहीं कीं, जिससे बैंक में उसका कर्ज बढ़कर 4465812 रुपये हो गया। बैंक द्वारा ऋणी को कई बार नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन उसने बैंक से लिया लोन नहीं लौटाया। जिसके बाद बैंक के अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जानकारी हेडऑफिस लखनऊ के अधिकारियों को दी थी। शुक्रवार को अधिकारियों ने सरफेसी अधिनियम के तहत न्यायालय का आदेश लेकर मकान कुर्क करने सलोन पहुँचे।इसके बाद घर मालिक को जरूरी सामान निकालने का समय देकर नायब तहसीलदार अंकुर यादव और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में मकान में शील मुहर करके बंधक रखी हुई संपत्ति के रूप में इस भवन का भौतिक कब्जा लेने की कार्यवाही की गई है।

    नायब तहसीलदार अंकुर यादव ने बताया कि
    मेम्सर्स अखिलेश इंटर प्राइजेज के नाम से संपत्ति पर लगभग चालीस लाख के करीब ऋण था।जिसे ऋणी कर्ता द्वारा नही चुकाया गया।सरफेसी अधिनियम के तहत न्यायालय के आदेश पर बैंक कर्मियों ने कुर्क की कार्रवाई की है।