• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    बेलहनी मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत को मिला 35 लाख का पुरस्कार

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 4, 2025
    IMG-20250111-WA0137

    न्यूज़ डेस्क:
    रायबरेली के लालगंज ब्लाक में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत बेलहनी मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत को पहला पुरस्कार मिला है। उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्राम पंचायत को 35 लाख रुपये की धनराशि इनाम स्वरूप दी जाएगी।

    जिसका उपयोग गांव के विकास कार्यों में किया जाएगा। ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने बताया कि इस योजना के तहत पंचायत को 50 मानकों पर खरा उतरना था। उन्होंने बताया कि उन्होंने गांव में खेल का मैदान, विद्यालय भवन, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा और तकनीकी सेवाएं, फ्री वाई-फाई, फायर अलार्म, फायर एक्सटिंग्विशर और फर्स्ट एड सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं।

    पंचायत सचिवालय में सुझाव पेटिका, गार्डन और सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए सहज जन सेवा केंद्र और सार्वजनिक पुस्तकालय की शुरुआत भी की गई है। ग्राम प्रधान का कहना है कि उनका सपना गांव को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित करना है।

    उन्होंने बताया कि पलायन रोकने के लिए गांव में ही रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। पुरस्कार की धनराशि गांव की तरक्की में खर्च की जाएगी ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।