मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

सलोन,रायबरेली।सलोन थाना क्षेत्र के कमालगंज बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।लड़की की शादी का निमंत्रण देने जा रहे 45 वर्षीय दिहाड़ी श्रमिक की मौत हो गई है।जिला अस्पताल में उपचार के दौरान श्रमिक ने दम तोड़ दिया है।

घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।सलोन कोतवाली अंतर्गत अत्तानगर निवासी गेंदा लाल(45)पुत्र दृगपाल दिहाड़ी श्रमिक है।निर्माणाधीन मकानों में शटरिंग लगाने का काम करता है।बुधवार की देर रात युवक बाइक से करहिया चौकी अंतर्गत कान्हपुर गांव में लड़की की शादी में निमंत्रण देने जा रहा था।

कमालगंज बाजार के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला।स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंश की सहायता से युवक को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया था।हालत गम्भीर होने पर रात में ही उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया।

गुरुवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।कोतवाली प्रभारी जितेंद सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।