ink 380x214 1 बुजुर्ग फरियादी ने गन्ना समिति के सचिव पर फेंकी स्याही 

बुजुर्ग फरियादी ने गन्ना समिति के सचिव पर फेंकी स्याही 

लखनऊ। अयोध्या की बीकापुर तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम श्रेया की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब फरियाद करने आए दोहरी पातूपुर निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग गन्ना किसान राम तेज वर्मा ने सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा के सचिव तुलसी राम यादव के ऊपर स्याही फेंक दी। उनके पास बैठे बीकापुर कोतवाली के उप निरीक्षक फखरुद्दीन और हैदरगंज थाना के उप निरीक्षक की वर्दी पर भी स्याही के छींटे पड़ गए।

इस घटनाक्रम से संपूर्ण समाधान दिवस में हलचल मच गई। पुलिस कर्मियों की ओर से आरोपी बुजुर्ग किसान को पकड़ कर सभागार से बाहर ले जाकर बैठा दिया गया। एसडीएम ने कपड़ा खराब हो जाने के चलते गन्ना सचिव को वहां से जाने के लिए कहा। बुजुर्ग गन्ना किसान रामतेज का आरोप है कि उनके पिता त्रिवेणी वर्मा की ओर से वर्ष 1990-91 में गन्ना समिति के माध्यम से केएम शुगर मिल, मसौधा को चार ट्रॉली गन्ना बिक्री किया गया था। 35 वर्ष बीत जाने के बावजूद इस गन्ने के पैसे का भुगतान नहीं हुआ है।

बुजुर्ग के अनुसार पहले कई साल तक उनके पिता पैसे के भुगतान के लिए लड़ाई लड़ते रहे। पिता की मौत के बाद वह खुद दशकों से लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है। इसके पहले 2018 में तहसील सभागार बीकापुर में ही तत्कालीन डीएम डॉ. अनिल पाठक और विधायक की मौजूदगी में समाधान दिवस में भी पैसे का भुगतान न होने से आहत बुजुर्ग रामतेज तत्कालीन जिला गन्ना अधिकारी से भी मारपीट कर चुके हैं।

एसडीएम श्रेया ने बताया कि गन्ने के पैसे का भुगतान न होने के पूरे मामले की जानकारी करके बुजुर्ग को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 50 शिकायतें आईं। इसमें 10 शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार सहित अन्य विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Related posts:

गोंडा पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

लखनऊ। गोेंडा...
Friday October 17, 2025

ग्रामीणों को मिली भेड़िये से राहत, वन विभाग के अधिकारियों ने मारी गोली

बहराइच...
Thursday October 16, 2025

दुश्मन को धूल चटाने में शहीद हुआ पति, जीवन बचाने के लिए सिस्टम लड़ रही पत्नी

क्रासर शह...
Tuesday July 15, 2025

डलमऊ कोतवाल लाइन हाजिर, दो दारोगा निलंबित

रायबरेली- एस...
Saturday March 29, 2025

ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय पर लगाए गए आरोप, जांच में मिले झूठे

सागर तिवारी ...
Friday February 21, 2025

बैंक से लिया लोन नहीं चुकाने पर घर हुआ कुर्क, कस्बे में मची खलबली

रायबरेली। सल...
Friday February 7, 2025

प्रतिबंधित दवा बेचने की शिकायत पर, ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा

ऊंचाहार-बीते...
Thursday February 6, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का महानिदेशक परिवार कल्याण ने औचक निरीक्षण

ऊंचाहार-नगर ...
Tuesday February 4, 2025

क्षेत्र/ग्राम पंचायतों के सदस्यों के रिक्त पदों का मतदान 19 फरवरी तथा मतगणना 21 फरवरी को: डीएम

रायब...
Tuesday February 4, 2025
News Desk
Author: News Desk