Categories:
अपराध
ड्रोन के जरिए गांवों में दहशत फैलाने वालों पर कार्रवाई
अंकुश त्रिवेदी रायबरेली
क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रात्रि के समय ड्रोन उड़ने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। फ्लिपकार्ट के जरिए ड्रोन खरीदने वाले लोगों पर ड्रोन जप्ती की कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया है कि फ्लिपकार्ट के जरिए हरदी टीकर निवासी पिंकू, अवस्थी का पुरवा मजरे अलावलपुर गांव निवासी राजू, पूरे सोनारन मजरे मनोहरगंज गांव निवासी विकास के द्वारा फ्लिपकार्ट से ड्रोन खरीदे गए। पिंकू तथा राजू से ड्रोन बरामद किए गए हैं। विकास ने शारदा नहर में ड्रोन गिर जाने की बात बताई है। जिसकी जांच कराई जा रही है।