Img 20250228 Wa0146

मरीजों की बजाय अब बीमार हो रही एंबुलेंस

न्यूज़ डेस्क:
हरचंदपुर सीएससी में संचालित हो रही 108 एंबुलेंस मरीजों को राहत के बजाय मुसीबत दे रही हैं टूटी हुई लाइटें व टूटा हुआ गेट मरीजों को कैसे राहत दे पाएगा ये बड़ा सवाल है। इस टूटे हुए गेट और लाइटों की वजह से एंबुलेंस की रफ्तार पर ब्रेक लग रही है।

दरअसल पूरा मामला हरचंदपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर इमरजेंसी में मरीज को राहत देने के लिए लगाई गई 108 नंबर की एंबुलेंस अब खुद बीमार हो रही है उनकी तरफ किसी भी स्वास्थ्य अधिकारी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है ऐसे में एंबुलेंस के पर्दे फट गए हैं पीछे का गेट भी काम नहीं करता है। चलती एंबुलेंस में कब गेट नीचे गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता वही एंबुलेंस के टूटे हुए इंडिकेटर वह लाइट रात में गंभीर मरीजों को ले जाने में इसकी गति में अवरोध बन रही है जिसके चलते मरीजों को राहत के बजाय मुसीबत झेलनी पड़ रही है।

वही जब एंबुलेंस के ईएमई सर्वेश पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है तत्काल प्रभाव से उसे एंबुलेंस को मुख्यालय बुलाया गया है और जो भी एंबुलेंस में गड़बड़ यानी कि गेट टूटा है व जो भी टूटे होंगे वह सब दुरुस्त कराया जाएगा और तत्काल फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजा जाएगा