रायबरेली: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के बिना संचालित शहर के तीन संस्थानों को क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड की ओर से नोटिस जारी कर तत्काल मानक पूरा कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के निर्देश दिए गए हैं। एनओसी न लेने पर संस्थानों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहर में पर्यावरणीय क्षति पहुंचा रहे संस्थानों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की योजना बनाई है। इसी क्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक टीम ने शहर के बरगद चौराहे पर संचालित श्री श्याम आटो व सुषमा कैटर्स और मनिका सिनेमा के पास होटल प्लीजेंट व्यू का निरीक्षण कर पड़ताल की।
जांच के दौरान तीनों संस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बिना एनओसी लिए संचालित पाए गए। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि तीनों को नोटिस जारी कर तत्काल एनओसी लेने के निर्देश दिए हैं।