रायबरेली। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के गाँव पूरे जुगराज मजरे हाजीपुर में बिजली बिल जमा कर रहे व अन्य विभागीय कार्य कर रहे बिजली विभाग के संविदा कर्मियों पर सोमवार की देर शाम ग्रामीणों ने हमला बोल दिया जिसमे चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना की सूचना पुलिस व बिजली सब स्टेशन को मिली तो सभी मौके पर पहुँचे और घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए सीएचसी जतुवा ले जाया गया। पुलिस ने इस सन्दर्भ में जेई की तहरीर पर चार ज्ञात व कुछ अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
गुरुबख्शगंज विद्युत वितरण उपकेन्द्र पर काम करने वाले संविदा कर्मचारी उमेश कुमार, विनोद, प्रकाश व धीरेन्द्र सोमवार को ग्राम पूरे जुगराज मजरे हाजीपुर मे बकाया बिजली बिल की वसूली व अन्य कार्य कर रहे थे, तभी गांव के करीब आधा दर्जन युवक गाली-गलौज करते हुये आये और बिजली कर्मियों से हाथापाई करने लगे। कर्मचारियों ने विरोध किया तो सभी उग्र हो गये और लाठी-डंडो से मारपीट शुरू कर दी।
कुछ लोगों ने बीच बचाव कराया लेकिन तब तक उक्त चारो कर्मचारी, ग्रामीणों की मार से घायल हो गये। पुलिस व बिजली सब स्टेशन गुरुबख्शगंज को खबर मिली तो सभी मौके पर पहुँचे और कर्मचारियों को इलाज के लिए सीएचसी जतुवा भेजा। गुरुबख्शगंज उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पूरे जुगराज निवासी छोटे लाल पुत्र श्यमलाल, पंचम पुत्र सदासुख व प्रदीप पुत्र छोटेलाल के विरुद्ध आवश्यक अभियोग दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।