मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पर्वों पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। लेकिन कटौती तथा लगातार ट्रिपिंग कर विद्युत विभाग इसे ठेंगा दिखा रहा है। नतीजा विभाग के रवैए से व्यापारी से लेकर ग्रामीण व किसान सभी परेशान हैं
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील कस्बा में 22 घंटे तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सभी समुदायों के पर्वों पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।
जमुनापुर, ऊंचाहार कस्बा, तहसील, रसूलपुर, इटौरा बुजुर्ग, रोहनिया, गदागंज, जगतपुर विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र की करीब पांच लाख आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा विभाग अपने मनमानी पर उतारू है। रोस्टिंग, ट्रिपिंग तथा कटौती से जहां व्यापार प्रभावित हो रहा है, वहीं किसानों से लेकर आम जनमानस परेशान है। दौलतपुर गांव निवासी घनश्याम तिवारी, राधेश्याम, ग्यारसी लाल, विनोद कुमार, अमरेश कुमार, उदय राज, अनिल कुमार आदि ने बताया कि विभाग द्वारा 12 से 14 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। विद्युत वितरण खंड के आदिशक्ति अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि लाइन फाल्ट की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है। दुरुस्त कर कर निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी।