बाराबंकी। शहर के नाका सतरिख पर बुधवार देर शाम दो युवकों ने बहराइच से माल लोड कर ला रहे ट्रक को रोककर कागजात मांगे। ट्रक चालक ने इसकी जानकारी असली अधिकारियों को दी, जिन्होंने तुरंत पुष्टि की कि ये युवक फर्जी मंडी अधिकारी हैं।
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अभी फरार है। हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में बताया कि उसका पिता तुलसीपुर में मंडी विभाग में सहायक हैं। वहीं, आरोपी ने खुद को लखनऊ स्थित एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया।
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है। परिजनों को बुलाया गया है। मंडी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।