Categories: अपराध

मारपीट की तहरीर देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

 

न्यूज डेस्क। बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ लोगों की पिटाई से जख्मी हुआ युवक बदहवास हालत में पुलिस से शिकायत करने थाने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बोलेरो की टक्कर से उसकी मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।

लोनीकटरा के इलियासपुर निवासी राम सुरेश का आरोप है मंगलवार दोपहर उनके पुत्र आदित्य उर्फ शालू (25) को दहिला शराब ठेके के पास क्षेत्र के ही लदई का पुरवा गांव निवासी साकेत, शिवम समेत दो अन्य अज्ञात लोगों ने पिटाई कर जख्मी कर दिया था। इसके बाद आदित्य शिकायत करने के लिए बाइक से लोनीकटरा थाने जारहा था।

 

इस दौरान लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर दहिला डेरी के पास बोलेरो की टक्कर से आदित्य सड़क पर गिरा और उसके सिर और शरीर के अनीशों में गंभीर चोटें आ गईं। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे सीएचसी त्रिवेदीगंज भिजवाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मारपीट के बाद शालू मानसिक रूप से विचलित था और बदहवासी में थाने की ओर निकल गया था।

 

आदित्य लखनऊ में निजी कंपनी में नौकरी करता था और दीपावली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। परिवार में वह इकलौता बेटा था। दो बहनों में एक की शादी हो चुकी है जबकि दूसरी अभी अविवाहित है। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया कि मृतक के पिता रामसुरेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

More From Author

You May Also Like