न्यूज़ डेस्क: जिले में अपराधियों के हौसले दिन-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। यह हम नहीं लगातार हो रही घटनाएं कह रही हैं। लूट हत्या चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शराब के ठेके से बिक्री का पैसा लेकर लौट रहे ठेके मालिक से बदमाशों ने रूपों से भरा वैक्सीन लिया और फरार हो गई मामले में पुलिस जांच कर रही है।
शहर के खाली सेहत निवासी राजकुमार अपने एक कर्मचारी चंद्रकांत मिश्रा के साथ शराब की दोनों दुकानों से पैसा लेने के लिए गए थे। राजकुमार का कहना है कि दोनों दुकानों से करीब 5: 50 लाख रुपये बैंक में लेकर वह बाइक से शहर की ओर आ रहे थे। उनका आरोप है कि अटौरा चौकी के निकट सोइंठा गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रूपों से भरा बैग छीन कर भाग निकले।
पुलिस का कहना है कि मामला संदेह हॉस्पिटल लग रहा है जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी कैमरा की मदद से युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है। लूट की घटना की जानकारी होते ही लोगों में सनसनी फैल गई है।
