Categories: अपराध

बहू ने सास को पीटा और डाला उबलता पानी

सशक्त न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र के बरौली गांव में 70 वर्षीय कमला देवी पर उनके पुत्र की विधवा बहू ने कथित तौर पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

आरोप है कि बृहस्पतिवार शाम के समय बहू ने पहले बुजुर्ग सास के साथ बेरहमी से मारपीट की और इसके बाद उन पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। इस हमले में कमला देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास में रहने वाली आशा देवी, पत्नी राम मिलन, मौके पर पहुंचीं और साहस का परिचय देते हुए तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायल बुजुर्ग महिला को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने गहरी जलन और हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च स्तरीय उपचार के लिए लखनऊ के बर्न सेंटर भेज दिया।

आशा देवी स्वयं सरकारी एंबुलेंस से घायल कमला देवी को लखनऊ तक लेकर गईं, जिससे समय पर उपचार संभव हो सका। घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है। एसएचओ डीके सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

More From Author

You May Also Like