ऊंचाहार, रायबरेली: दिसंबर माह में बहन की शादी में सम्मिलित होने व शादी का कार भार देखने आया भाई कूलर में संचालित हो रहे करंट की चपेट में आने से युवक झुलस गया। परिजन निजी वाहन से उसे सीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोटिया चित्रा निवासी ओम सिंह अपने माता-पिता के साथ छत्तीसगढ़ प्रांत में रहता है। चार दिसंबर को बहन रिंकी की सगाई होनी थी, जिसमें सामान की खरीदारी समेत अन्य कार्यक्रमों की देखरेख के लिए वह अपनी मां गीता सिंह के साथ तीन दिन पूर्व गांव आया हुआ था। बुधवार की सुबह सोकर उठने पर उसने संचालित हो रहे कूलर को बन्द करने का प्रयास किया। कूलर को स्वीच को हाथ लगाते ही कूलर में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर वह झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में परिवार जन सीएचसी ले गए, जहां डाक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।