रायबरेली: रायबरेली प्रयागराज मार्ग पर इसौर नाले के पास रोडवेज बस तथा डंफर में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसकी वजह से एक घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया।
जनपद प्रतापगढ़ के धन्नीपुर जेठवारा निवासी राजेंद्र पाल
मध्य प्रदेश के मैहर से डंफर में सीमेंट लादकर रायबरेली की ओर आ रहा था। रायबरेली की ओर से चारबाग डिपो की बस में सांवरिया लेकर चालक प्रयागराज की ओर जा रहा था। शुक्रवार को इसौर नाले के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुई। जिसमें डंपर चालक राजेंद्र पाल गंभीर रूप से घायल हुआ। जबकि रोडवेज का चालक कूद कर भग गया। बस में बैठे सुभाष चंद्र,व दीनदयाल निवासी राजकीय कॉलोनी रायबरेली जो कि ग्राम न्यायालय ऊंचाहार में कार्यरत हैं ।गंभीर रूप से घायल हो गए। सी एच सी के अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि तीनों घायलों को उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।