न्यूज़ डेस्क। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर शेखवापुर गांव के निकट बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी एक निजी स्कूल की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घायल हो गई। उसे एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
खैरहनी गांव निवासिनी महिला रेखा देवी पत्नी रमेश कुमार शेखवापुर गांव स्थित एक निजी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह बच्चों को सड़क पार कर रही थी।
रायबरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे न केवल महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, बल्कि बाइक सवार लखनऊ निवासी शुभम भी सड़क पर गिर गया। राहगीरों की मदद से महिला को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।