मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार
ऊंचाहार,रायबरेली। बुजुर्ग को को उसके पुश्तैनी भूमि पर घर बनाने से सरहंगों द्वारा हस्तक्षेप कर रूकवाया जा रहा है। बुजुर्ग ने सरहंगो पर फर्जी वसीयत के आधार पर मुक़दमे उलझा कर भूमिधरी भूमि हड़पने का आरोप लगाया है। पुश्तैनी भूमि पर भवन निर्माण करने से रोकने पर बुजुर्ग ने कोतवाली पुलिस का सहारा लिया है।
दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र के उसरैना गाँव का है। गांव निवासी बुजुर्ग जगन्नाथ पुत्र सोनई उर्फ सनई का गांव में ही पैतृक मकान है। अरसा पूर्व बुजुर्ग की मां के फालिस अटैक आ जाने के कारण बुजुर्ग अपनी मां का इलाज कराने शहर कानुपर शहर ले गया। जहां लम्बे समय ईलाज चलने के कारण वह काफी कर्जदार हो गया। कर्ज ज्यादा होने के कारण वह वहीं रूककर किसी तरह से कर्ज की अदायगी करने लगा। इस दौरान बुजुर्ग स्वयं मरीज बन गया जिसके कारण उसका मकान देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें तीन पेड़ देशी बबूल व एक पेड़ नीम के हो गए हैं। समय समय पर आवश्यकता के अनुसार बुजुर्ग जगन्नाथ ने पेड़ों को छाटकर रख रखाव कर तैयार कर रखा है। पीड़ित बुजुर्ग के मकान की कुछ भूमि को उसके विपक्षियों ने सरहंगई पूर्वक कब्जा कर छप्पर रख लिया है। शेष बची भूमि पर बुजुर्ग अपने रहने के लिए टीनशेड बनवाना चाहता है जिसपर विपक्षी बुजुर्ग को नीव नहीं खोदने दिया जिसपर बुजुर्ग ने गांव की पंचायत बुलायी विपक्षी ने पंचायत के लोगो की बात न मानकर यह कहा कि जब मुकदमा जीत जाना तब मकान बनाना। आरोप है कि विपक्षी फर्जी दूसरी महिला से वसीयत पंजीकृत कराकर फर्जी मुकदमा में उलझाकर बुजुर्ग के घर घूर व खेतिहर भूमि पर बजोर सरहंगी कब्जा कर लेना चाहता है। इस बाबत बुजुर्ग ने थाना चौकी एन०टी०पी०सी० इन्चार्ज को प्रार्थना पत्र दिया जिसपर थाना पुलिस मौके पर गयी तथा विपक्षी से प्रभावित होकर बुजुर्ग से कहा की आधी भूमि विपक्षी के लिए छोड़ दो। इस बात आहत होकर शनिवार को कोतवाली प्रार्थना देकर कार्रवाई कि मांग की है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।