Categories: अपराध

प्रेमी संग मिलकर अपने ही घर में कराई थी 15 लाख के जेवरों की चोरी

न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद में लालगंज  कोतवाली क्षेत्र के उत्तरा गोरी गांव में 9 नवंबर की रात हुई चोरी की वारदात का बृहस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

खुलासे में सामने आया कि महिला ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की साजिश रची थी। घटना से परिवार और ग्रामीण स्तब्ध हैं। गांव निवासी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घटना की रात वह परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे। जबकि उनकी मां बगल के कमरे में थीं। सुबह जब वह जागे तो कमरे का दरवाजा खुला और सामान बिखरा पड़ा था। घर के बक्से गायब मिले।

छत पर जाकर देखा तो दोनों बक्से टूटे पड़े मिले। इनमें रखे जेवर गायब थे। चोरी गए सामान में सोने का हार, मंगलसूत्र, नथ, कमर पेटी, अंगूठियां और झुमके सहित पत्नी और मां के लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के जेवर शामिल थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।

जांच में मृत्युंजय की पत्नी प्रीति की भूमिका संदिग्ध पाई गई। कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी चित्रसेन पुत्र महारथी के साथ मिलकर ही चोरी की योजना बनाई थी।

चित्रसेन व उसके भाई तानसेन ने वारदात को अंजाम दिया और जेवर लेकर भाग गए। पुलिस ने प्रीति से तीन हजार और चित्रसेन के पास दो हजार रूपये बरामद किए हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वहीं जेवर लेकर भागे चित्रसेन के भाई तानसेन की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार चित्रसेन शातिर अपराधी है। जिसके खिलाफ एक दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।

More From Author

You May Also Like