न्यूज़ डेस्क: प्रांतीय मेले में जिलाधिकारी को आमंत्रित करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। अध्यक्ष ने बताया कि धार्मिक नगरी डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले को सरकार ने प्रांतीय मेल घोषित किया है मेले के दौरान 10 लाख से अधिक श्रद्धालु दूर दराज के जनपदों से आकर गंगा स्नान करते हैं। यही नहीं इस दौरान डलमऊ महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है।
जिसमें कई प्रदेशों के कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति देते हैं जिलाधिकारी ने मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष ने दम से मुलाकात के बाद पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और प्रांतीय मेले में आने का आमंत्रण दिया पुलिस अधीक्षक ने मेले को सफल संपन्न करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम करने का आश्वासन दिया है।