Img 20241112 Wa0249

श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए सरकार ने कार्तिक पूर्णिमा मेले को 2017 में राजकीय मेल घोषित किया है। मेले में कई प्रांतों से लोग परिवारजन के साथ आते हैं। 2023 में आयोजित मेले में लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ा। उन गलतियों से सबक लेकर इस बार प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। डीएम ने मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी समय से पूर्व ही अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाएं।
मेले में मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व उनके साथ में पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को भी लगाया गया है। कहा कि सभी अधिकारी अपने सेक्टर व जोन में यह सुनिश्चित कर लें कि साफ सफाई प्रकाश व शौचालय की उचित व्यवस्था है या नहीं, जहां खामियां हों उनको 13 नवंबर तक हर हाल में दुरुस्त करा लें।
जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं से सभी शालीनता से बात करें। श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का ध्यान रखेंगे। किसी भी श्रद्धालुओं की मदद के लिए हर समय तत्पर रहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *