प्रतिबंधित दवा बेचने की शिकायत पर, ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा

ऊंचाहार-बीते दिनों एक्सपायरी दवा बेचने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर दवा का नमूना लेकर कार्यवाई की संस्तुति के लिए सहायक आयुक्त को रिपोर्ट भेजी है।मेडिकल स्टोर संचालक के विरुद्ध नोटिस जारी करने की बात कही है।

हटका गांव निवासी रज्जन मिश्रा ने बीते दिनों बाबूगंज बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा बेचने की शिकायत ड्रग इंस्पेक्टर से की थी।जिसमें उन्होंने दवा की फ़ोटो खींचकर साक्ष्य के तौर पर भेजा था। शिकायत को संज्ञान में लेकर ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर दवा का नमूना लिया।

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोर में दवाओं की जांच के साथ एक्सपायरी दवा का नमूना लिया गया है और जो भी कमियां जांच में मिली है, उसके सापेक्ष नोटिस जारी करने के लिए सहायक आयुक्त को रिपोर्ट भेजी गई है।