पवन द्विवेदी रायबरेली : बैसवारा डिग्री कॉलेज में चल रहे रोवर्स-रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन प्रशिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को टेंट पिचिंग के विषय में जानकारी दी। उन्हें बिना बर्तनों के खाना पकाने के तरीके सिखाए।
आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र करिश्मा अव्वल रही वहीं निबंध लेखन में अनुप्रिया को पहला स्थान मिला। प्रशिक्षक श्रीराम यादव और अर्चना यादव ने रोवर्स-रेंजर को टोलियों में विभाजित कर बिना बर्तन के भोजन बनाने का प्रशिक्षण दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव, प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से महाविद्यालय में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. रमेशचंद्र यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निर्णायक मंडल के डॉ. केके दीक्षित, डॉ. प्रिया दुबे , डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा ने छात्र छात्राओं के प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में करिश्मा सिंह को प्रथम स्थान, अनुप्रिया सिंह को द्वितीय स्थान और श्रद्धा सिंह को तृतीय स्थान मिला।
निबंध प्रतियोगिता में अनुप्रिया सिंह को प्रथम स्थान, लक्ष्मी श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान और तनु त्रिवेदी को तृतीय स्थान प्राप्त पर रही। प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
