रायबरेली: रायबरेली में स्थित आईडीटीआर में पोर्टल में खराबी के कारण लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं। रायबरेली की आईडी तर में जिले के साथ-साथ आसपास के कई अन्य जनपदों के लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आते हैं।
पोर्टल पर खराबी के कारण लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। लालगंज केसु सेवक का कहना है कि वह लाइसेंस का रिनुअल करने के लिए दिल्ली से आए हैं कई दिनों से दौड़ रहे हैं लेकिन उनका लाइसेंस अब तक नहीं बना। काम मूवीस यही स्थिति अमेठी के अमरेंद्र की भी है उन्होंने बताया कि उन्हें बार-बार दौड़ी जा रहा है हर बार पोर्टल में खराबी की बात कह कर डाल दिया जाता है।
आईडीटीआर के अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल में खराबी के कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में समस्या आ रही है जल्द ही या समस्या दूर होगी उच्च अधिकारियों को पोर्टल की समस्या से अवगत करा दिया गया है।