न्यूज़ डेस्क। गोंडा जनपद में भाजपा के पूर्व विधायक तुलसीदास राय चंदानी के दिव्यांग पौत्र छत्रपाल राय चंदानी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
नगर कोतवाली के दयानंद नगर निवासी पूर्व विधायक का दिव्यांग पौत्र छत्रपाल बहराइच रोड स्थित जानकी नगर में रहता है। छत्रपाल के मुताबिक उनका बहराइच रोड पर खिरौरा मोहन गांव के पास ईट भट्ठा है। दिव्यांग होने के चलते उन्होंने भट्ठे के देखरेख की जिम्मेदारी अपने चाचा विवेकानंद राय चंदानी को दे रखी है।
28 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे चाचा घर से भट्ठे के पास पहुंचे। तभी वहां पहले से मौजूद खिरौरा मोहन निवासी दीपक उपाध्याय उसके भाई अजीत उपाध्याय, शीलू उपाध्याय व उनके पिता नागेश्वर उपाध्याय ने रोक लिया और प्रतिमाह एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की। आरोप है कि रंगदारी दिए बिना भट्ठा न चलाने देने की धमकी भी दी।
दिव्यांग ने बताया कि आरोपी रास्ते से ट्रैक्टर ट्राॅली नहीं ले जाने की धमकी देते हुए बीच से सड़क काट और सड़क पर पिलर लगाकर रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया। चाचा ने यूपी 112 पर कॉल कर सूचना दी, इस पर पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिसकर्मियों के सामने भी जान से मारने की धमकी दी गई। छत्रपाल ने बताया कि इस घटना के बाद से उनका पूरा परिवार दहशत में है।
परिजनों ने एसपी विनीत जायसवाल से भी मुलाकात की है। देहात संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी तीन सगे भाईयों व उनके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तफ्तीश कराई जा रही है।
