• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    पूरे रक्षपाल गांव के पास ट्रेन से टकराई बाइक, बाल बाल बचा युवक

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 5, 2025
    पूरे रक्षपाल गांव के पास ट्रेन से टकराई बाइक, बाल बाल बचा युवक

    मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली: बंद रेलवे क्रासिंग को पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से बाइक सवार बाइक को ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। जिससे बाइक रेल इंजन में फंस गई और दो किमी तक ट्रेन के साथ बाइक घसीटती रही। ट्रेन रुकने के बाद बाइक को बाहर निकाला गया। यह हादसा ऊंचाहार प्रयागराज रेल खंड पर क्षेत्र के गांव रक्षपाल का पुरवा मजरे अरखा के पास हुआ है।

    यहां पर पहले रेलवे क्रॉसिंग थी। कुछ साल पहले रेलवे ने इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया। इसके बावजूद लोग इस क्रॉसिंग से पैदल आवागमन करते हैं। बताते हैं कि रविवार की दोपहर पड़ोसी जनपद के प्रतापगढ़ निवासी एक युवक बाइक को पैदल लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी समय कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और जल्दबाजी में युवक की बाइक ट्रैक में उलझ गई। उसके बाद युवक बाइक को छोड़कर भाग गया। उधर ट्रेन आने पर बाइक इंजन में फंस गई और करीब दो किमी तक रेलवे ट्रैक में घसीटती रही। ट्रेन के लोको पायलट ने यह देखकर ट्रेन रोक दी और बाइक को इंजन से बाहर निकाला। मामले की सूचना अधिकारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लिया है। उसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस बीच करीब आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी थी। आरपीएफ प्रभारी राज बहादुर सिंह यादव ने बताया कि बाइक को कब्जे में लिया गया है, उसके स्वामी का पता लगाया जा रहा है। मामले में रेलवे अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।