Img 20240923 Wa0235

रायबरेली: अमेठी के शिवरतनगंज में पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारे को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार करने की बात सामने आ रही है।‌ सूत्रों की मानें तो पुलिस की मदद व सर्विलांस टीम के सहयोग से एसटीएफ ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपित ने हत्या करने की बात भी स्वीकार कर लिया है। लेकिन सच्चाई क्या है और घटना की असल वजह क्या है यह राजफाश के बाद ही सामने आएगा।

देर रात तक अमेठी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अभी पुलिस इस गंभीर मामले पर कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस सनसनीखेज हत्याकांड का राजफाश करने से पहले पूरी तह तक जाना चाहती है, क्योंकि इस घटना को लेकर राजनीति दल सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *