ऊंचाहार-महाराष्ट्र के पुणे की एक कांच फैक्ट्री में हुए हादसे में मृत हुए युवकों के शव गाँव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया, जिसके बाद शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।पूरे गाँव में मातम का माहौल है।
पूरे बिछियन मजरे कंदरावां गाँव निवासी अमित कुमार व छतौना मरियानी गाँव निवासी विकास कुमार की रविवार को महाराष्ट्र के पुणे की एक कांच फैक्ट्री में पेटी उतारते समय बेल्ट टूटने के चलते पेटी में दबकर मौत हो गई थी।मंगलवार की सुबह एम्बुलेंस द्वारा मृतकों का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा।जहां देखते ही परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे और उन्हें सांत्वना देने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की आंखे भी नम थी।
बताते हैं कि दोनो युवक अभी दो महीने पहले ही गाँव से पुणे गये हुए थे।घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण दोनो युवक घर से 1500 किलोमीटर दूर जाकर रोजी रोटी के लिए कांच फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।लेकिन उन्हें क्या पता था कि दोनों परिवारों का चिराग एक साथ बुझ जायेगा।जिसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में शवों का अंतिम संस्कार किया है।
इसी बीच सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल भी अंतिम संस्कार में शामिल हुआ है और क्रियाकर्म के खर्च के लिए आर्थिक सहायता देते हुए पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया।