पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ दो बदमाशों को लगी गोली

रायबरेली: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तराई क्षेत्र में देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली लगने की बात सामने आ रही है।

पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश तानसेन व शंकर के पैर में लगी गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मुठभेड़ के दौरान दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

रविवार को नरसवां गांव में बंधक बनाकर अधेड़ की हत्या करने के मामले में यह सभी बदमाश वांछित थे। परिजनों के आप पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने
अभियुक्तो के पास से लोडर गाड़ी व दो तमंचे बरामद किये हैं।

पुलिस का कहना है कि चोरी के उद्देश्य से उमाशंकर के घर मे घुसे थे चारो अभियुक्त। विरोध करने पर वृद्ध की आरोपियों ने पीट कर हत्या कर दी थी।

Similar Posts