पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रावस्ती। खाद की दुकान में चोरी करने के दो आरोपियों के साथ मंगलवार की रात पुलिस मुठभेड़ हुई। एसपी राहुल भाटी ने बताया देर रात हुई मुठभेड़ में एक चोर के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया, जिसे सीएचसी गिलौला में भर्ती करवाया गया है।
घायल हुए चोर की पहचान बहराइच निवासी रोशन लाल के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे चोर की पहचान बहराइच निवासी शिव कुमार के रूप में हुई है।
दोनों ने बीते दिनों गिलौला क्षेत्र में खाद की दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की थी। पूंछताक्ष जारी है।