ऊंचाहार: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी के मीरापुर गांव के प्रमोद कुमार का कहना है कि उसके पड़ोस के रहने वाले युवक व उसकी पत्नी बेसहारा मवेशियों को पकड़ कर उनका दूध निकालते हैं और फिर उन्हें छोड़ देते है। बेसहारा मवेशी बच्चों को करने के लिए दौड़ते हैं।
पड़ोसी से कई बार मवेशियों को दूर छोड़ने की बात कही, लेकिन उसने अनसुन कर दिया। मंगलवार को नवंबर को ऊंचाहार कोतवाली और एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। प्रमोद कुमार का आरोप है की शिकायत के बाद एनटीपीसी चौकी इंचार्ज ने उसे बुलाया और जमकर पिटाई कर दी। पिटाई किए जाने से प्रमोद कुमार को गंभीर चोट आई है।
पुलिस के द्वारा पिटाई किए जाने के मामले की शिकायत पीड़ित ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक शेखर आरोपित पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस पर मारपीट के आरोप के मामले में कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि उन्हें मामला संज्ञान में नहीं है । शिकायत मिली तो मामले की जांच कराई जाएगी।